Hindi News, Breaking News

अनोखा यात्री : 60 दिन में 4200 किलोमीटर की दूरी का करेगे सफर, पहुंचा अब मां बिरासिनी मंदिर के द्वार, हुआ भव्य स्वागत।

नगरवासियो ने भव्य स्वागत

0 734

60 दिन में 4200 किलोमीटर की दूरी का करेगे सफर, पहुंचे  मां बिरासिनी मंदिर के द्वार, हुआ स्वागत।

 

तपस गुप्ता उमरिया

 

उमरिया जिले की पाली स्थित बिरासिनी देवी मंदिर में आज दर्शन करने एक श्रद्धालु पहुंचे जिसे देखने के लिए पाली शहर उमड पाड़ा। इस श्रद्धालु की खास बातें थी कि यह पूरी तरह से भारत भ्रमण के लिए निकले हुए है। केवल साइकिल के सहारे पूरी भारत का भ्रमण करने का इन्होंने निश्चय किया है। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पहुंचे।

 

आपको बता दें कि इस युवा किसान का नाम नीरज प्रजापति है जिसे 1 दिसंबर को कश्मीर के लाल चौक से अपनी यात्रा की शुरुआत की है जो की 31 जनवरी 2024 को कन्याकुमारी में 4200 किलोमीटर का सफर तय करके उसकी यात्रा समाप्त होगी।

 

यह यात्रा और भी अधिक खास हो जाती है क्योंकि इस यात्रा का महत्वपूर्ण उद्देश्य है कि वह अन्य उत्पादन के लिए लोगों को जागरुक कर रहे है वह किसान लोगों को किसान बनना सीखा रहे है। जहां जगह-जगह जाकर लोगों को वह शिक्षा प्रदान कर रहे है।

 

जहां आज गुरुवार के दिन समाज से भी नवल पालीवाल के नेतृत्व में नगर वासियों ने उनका  स्वागत किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.