Hindi News, Breaking News

किसी के लिए मुसीबत तो किसी के लिए वरदान साबित हुई मूसलाधार बारिश

अवैध रेत उत्खनन का मामला

0 199

किसी के लिए मुसीबत तो किसी के लिए वरदान साबित हुई मूसलाधार बारिश

उमरिया तपस गुप्ता

विंध्य क्षेत्र के कुछ इलाकों में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने मानव जीवन मे समस्या खड़ी कर दी है । ग्रामीण क्षेत्र के कई जगह मूसलाधार बारिश के चलते पुल बह गए हैं आने-जाने का संपर्क टूट गया है कई गांव में ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वही कई जगह नदी नाले में रेत के बह कर आ जाने से रेत माफियाओं के लिए यह आपदा अवसर में बदल गया है।

 

एक ऐसा ही मामला उमरिया जिले के पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पहड़िया और भादरा से सामने आया है जहां रेत माफिया ने मूसलाधार बारिश में बह कर आई रेत को मजदूर लगाकर एकत्रित कर लिया है। वही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि रेत बेचने के फिराक में थे रेत माफिया।

 

वही जब इस संबंध में एन एस आर्मो खनिज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी हम मौके पर जाकर पता किए तो बताया गया की पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा रेत एकत्रित किया जा रहा था जिसमें महिला पुरुष बच्चे लगे हुए थे उन्हें मना कर दिया गया है और रेत को जप्त कर सरपंच को सुपुर्द कर दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.