Hindi News, Breaking News

भाजपा के स्वच्छता अभियान में सांसद, जिला अध्यक्ष, विधायक हुए शामिल

पैदल मार्च कर दिया स्वच्छता का संदेश

0 53

संवाददाता अनिल शर्मा

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे आजादी के पखवाड़े में आज नगर में स्थित विभिन्न महापुरुषों की मूर्तियों की स्वच्छता, माल्यार्पण एवं उनका अभिनंदन किया गया। जिसमें लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान, सीधी विधायक श्रीगती रीती पाठक विशेष रूप से शामिल हुई। प्रातः काल से ही भाजपाजिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अगुवाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान, भाजपा के संस्थापक सदस्य एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय, संविधान के रचयिता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर, स्वतंत्रता संग्राम के अमर योद्धा चंद्र प्रताप तिवारी, शाहिद श्याम लाल सिंह की प्रतिमा को साफ-सफाई करने के पश्चात माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं नेभारत माता की जय, महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. आंबेडकर, चंद्र प्रताप तिवारी, श्यामलाल सिंह जिंदाबाद और अमर रहे के जोरदार नारे लगाए।

 

पैदल मार्च कर दिया

 

स्वच्छता का संदेश

 

स्थानीय गांधी चौक से मानस भवन तक पैदल मार्च करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान, लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी के साथ पैदल मार्च करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान के पश्चात लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि आजादी के पूर्व हमारे आजादी के महानायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई औरउनका अभिनंदन करना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।

 

वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने कह कि 15 अगस्त हमारा राष्ट्रीय पर्व है। पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार आजादी पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता, हर घर तिरंगा, आजादी के पूर्व की विभीषिका दिवस आदि प्रकार के कार्यक्रम जगह-जगह आयोजित कर रही है। साथ ही सीधी विधायक श्रीमतो रीती पाठक ने कहा कि जश्ने आजादी के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री बॅ. मोहन यादव की मंशा है कि हर घर में तिरंगा लहराए। हमारे सभी महापुरुषों के परिसर साफ और स्वच्छ रहें। आजादी की कीमत लोग जाने, आजादी के पूर्व विघटन की विभीषिका को लोग जानते हुए उससे सबक लेए यहो हमारा संदेश है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.