Hindi News, Breaking News

नागपंचमी पर दर्जनो सांपो ने रिहायशी इलाकों में दी दस्तक

वन विभाग ने किया रेस्क्यू

0 88

जहरीले सांपो का नाम सुनते ही लोगों के मन में भय व्याप्त हो जाता है। ऐसे में वन विभाग द्वारा आमजनो की मदद हेतु चलाये जा रहे कंट्रोल रूप पर सूचना के बाद त्वरित। रूप से रेस्क्यू टीम द्वारा रिहायशी इलाकों में पहुँच कर वन्यजीवों को पकड़ते हुए लोगों को भय मुक्त करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

 

 

 

पंकज मिश्रा वन पाल रेस्क्यू प्रमुख ने चर्चा के दौरान बताया कि अब तक कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद लगभग 1138 सांपो को पकड़ कर जंगलो के सुरक्षित स्थलों पर विचरण हेतु छोड़ा गया है। रेस्क्यू प्रमुख पंकज ने चर्चा के दौरान बताया कि नाग पंचमी के अवसर पर वन विभाग के कंट्रोल रूम में मदद हेतु दर्जनो लोगों के फोन आए और बताया गया कि उनके रिहायशी क्षेत्र में जहरीले कीड़े विचरण करते दिखें हैं। जहाँ वन विभाग के डीएफओ क्षितिज कुमार, एसडीओ के निर्देशन एवं रवीद्र तिवारी रेंज ऑफीसर के मार्गदर्शन में रेस्क्यू टीम के द्वारा सभी सांपो को बिना किसी नुकसान के पकड़ कर जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.