Hindi News, Breaking News

जल, जंगल, जमीन पर आदिवासी समाज का अधिकार : ज्ञान

मंदिर निर्माण हेतु 51000 की राशि की दान

0 34

संवाददाता अविनय शुक्ला

 

गोंड धर्म संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा विश्ध आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों के धर्म संस्कृत भाषा एवं अधिकारों की रक्षा करने उनके ऊपर हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेत्री श्रीमती प्रीति पटेल के मुख्य आतिथ्य जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के विशिष्ठ आतिथ्य में सीधी विधानसभा अंतर्गत ग्राम सलैहा में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बिशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने उक्त अवसर पर आदिवासी समाज की माताओं बहनों एवं युवाओ को सम्मानित किया एवं गोंडी समाज के मदिर निर्माण हेतु 51000 की राशि दान की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने भाजपा सरकार के ऊपर आदिवासियों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी समाज को अपने धर्म संस्कृत भाषा और रीति रिवाज के संरक्षण करने का अधिकार है। उन्हें उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है। आयोजन समिति द्वारा किया गया है। यह आयोजन अदिवासी समाज के उत्थान के लिए बहुत प्रभावी सावित होगा, लेकिन आज आदिवासी समाज कोअपनी संस्कृति की रक्षा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। भाजपा आदिवासियों के हितों की रक्षा नहीं कर पा रही है। उनके खिलाफ अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसमें आदिवासियों के मान सम्मान और उनके अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के 18 साल के शासनकाल में आदिवासियों पर 30 हजार से अधिक अत्याचार के मामले सामने आए हैं। ये तस्वीर शर्मसार करनेवाली है, आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में मध्य प्रदेश अव्वल है। उन्होंने सीधी जिले के पेशाब कांड का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी के हित की लड़ाई लड़ी न्याय दिलाया लेकिन भाजपा सरकार ने उस घटना से सबक नहीं लिया और इसी प्रकार की घटना की पुर्नवृत्ति नरसिंहपुर में देखने को मिलीएलीधी जिले में ही छात्रवृत्ति का झांसा देकर सात आदिवासी छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटना हुई सिवनी इंदौर में भी आदिवासियों पर अत्यचार की घटनाएंघटित हुई यह कोई नई बात नहीं है मध्य प्रदेश में ऐसी घटनाएं आदिवासी भाइयों के साथ आए दिन घटती रहती हैं। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार को कोई शर्म महसूस नहीं हो रही। जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस ने सदैव आदिवासियों के हितों को आगे रखकर काम किया है कुंवर अर्जुन सिंह दाऊ साहब के मुख्यमंत्रित्व काल में एक बत्ती कनेक्शन इंदिरा आवास योजना तेंदूपत्ता पर बोनस आदिवासियों को दिया गया। जल जंगल जमीन पर उन्हें अधिकार दिया गया जो जहा बराा था, उन्हें जाका पट्टा दिया सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली यूपी, सरकार में खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम के माध्यम से प्रति परिवार 35 किलो अनाज दिया गया। मनरेगा के मध्यम से उन्हें गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया गया जिससे पलायन रुका। उन्होंने कहा कि आदिवासी दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के हितों की रक्षा करने के लिए उनका संरक्षण देने के लिए और उनके खिलाफ होने वाले अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष का संकल्प लेकर आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी और उन्हें उनका हक दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा। उक्त अवसर पर आदिबासी रागाज के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि मातृशक्ति युवा साथी भरी संख्या में उपस्थित रहे।

 

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी महिलाओं को किया गया सम्मानित

 

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने आदिवासी महिलाओं को साड़ी भेंट कर सम्मानित किया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फुचवाही के आयोजन में सीधी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरा में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें आदिवासी महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश सिंह रिंकू, जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के प्रवक्ता आकाशराज पाण्डेय, जिला महामंत्री विनोद विश्वकर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुचवाही के अध्यक्ष लालवेंद्र सिंह, सेमरिया ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद तिवारें, यज्ञलाल वर्मा, खैरा सरपंच श्रीमती सविता वर्मा, विकास साहू, युवा नेता सानेंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, धर्मराज कोल, छोटकन कोल, लूला कोल सहित सैकड़ों आदिवासी भाई बहन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.