Hindi News, Breaking News

विदेश सिंह को मिलेगी सजा, सरहंगता पूर्वक कब्जा कर रहे थे आदिवासी की जमीन पर

आदिवासी अंचल मझौली का है पूरा मामला

0 586

विदेश सिंह को मिलेगी सजा, सरहंगता पूर्वक कब्जा कर रहे थे आदिवासी की जमीन पर

 

सीधी जिले की आदिवासी क्षेत्र मझौली के अंतर्गत ग्राम चुवाही से एक मामला निकलकर सामने आया है। जहां विदेश सिंह गांव के ही रहने वाले शंभू सिंह गोंड की जमीन पर जब रंग कब्जा कर रहे थे जब शंभू सिंह ही गुण के द्वारा मना किया गया तो उनके साथ गाली-गलौज वा मारपीट की। इसके बाद शंभू सिंह ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।

 

वहीं पूरे मामले को लेकर शंभू सिंह गोड ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरी जमीन ग्राम चूवाहही में में रोड के किनारे स्थित है। जिसका पट्टा भी मेरे नाम है और मैने कब्जा भी किया हुआ है लेकिन विदेश सिंह ने जब रन आकर मेरे साथ गाली गलौज की और मेरी जमीन पर सीमेंट का खंबा भी गाढ़ दिया और उसे अपना बता दिया। उन्होंने मुझे जाति सूचक शब्द से अपमानित किया एवं मेरे साथ धक्का मुक्की भी की।

 

इसके बाद आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया और हम दोनों को अलग-अलग किया। इसके बाद थाना मझौली में पहुंचकर मैं अपराध पंजीबद्ध कराया है।

 

वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी मझौली ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले में अपराध पंजीबद्ध हो गया है और अब पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.