एसपी ने किया टीआई को सस्पेंड, रेत माफिया से की थी साठगांठ

सिंगरौली जिले का है मामला

शहडोल जिले में जब से एएसआई के ऊपर रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर चला कर हत्या की थी उसके बाद से पुलिस लगातार एक्शन में दिख रही है। जहा मध्यप्रदेश मे रेत माफिया के खिलाफ एमपी सरकार का बड़ा एक्शन सामने निकलकर आया है। जहा रेत माफियाओ से साठगाठ के आरोप में कोतवाली थाना प्रभारी सिंगरौली को एसपी ने निलंबित कर दिया।

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में कोतवाली थाने मे पदस्थ थाना प्रभारी सुदेश तिवारी को एसपी ने आज निलंबित कर दिया है। जहां अब उनका एक व्हाट्सएप चैट भी वायरल हुआ था। जहां वायरल होने के बाद सीएसपी ने जांच की थी और जहां दोषी पाए गए जिस पर यह कार्रवाई की गई है।

मध्य प्रदेश में अब अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर लगाम को लगाने के लिए यह कार्यवाही भी की जा रही है। जहा अब ऐसे में जिस स्थान में पुलिस की भी संदिग्ध भूमिका रखी गई है। जहा उस पर भी कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित किया जा रहा है।

साथ ही उसी के तहत आज शुक्रवार के दिन सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना प्रभारी सुदेश तिवारी को सिंगरौली के एसपी निवेदु गुप्ता ने निलंबित कर दिया है।

जहा एसपी ने मामले जानकारी देते हुए बताया है कि रेत माफिया के साथ टीआई का व्हाट्सएप में उनका चैट वायरल हुआ था। जहां वायरल होने के बाद उन्होंने सीएसपी को जांच की जिम्मेदारी दी थी जहां सीएसपी ने जांच में थाना प्रभारी सुदेश तिवारी को दोषी पाया। जिस पर एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया।

Awaidh utkhananBreaking news MPLatest Singrauli newsmp newsTi suspendएसपी ने किया निलंबित
Comments (0)
Add Comment