बीच शहर से ले जा रहा था ऑटो में हिरण, वीडियो हुआ वायरल देख घटना

अमृत अवस्था में मिला हिरण

 

बीच शहर में एक ऑटो निकला, जिसे देख हर कोई हैरान था हर कोई परेशान था क्योंकि पर्यावरण की सुरक्षा और एटमॉस्फेयर को बचाने के लिए जंगली जानवरों का योगदान होता है। इसीलिए जंगली जानवरों का शिकार करना या उनके यहां से वहां शिफ्ट करना गैर कानूनी है।

लेकिन बीच शहर में एक ऑटो वाहन की डिग्गी में हिरण दिखाई दिया जिसकी वजह से अपना तफरी का माहौल हो गया वहीं तत्काल वन विभाग और पुलिस को सूचना भी दी गई।

दरअसल पूरा मामला कटनी शहर के बीच बाजार का है जहा ऑटो की डिक्की में हिरण को देख लोगों ने बनाया वीडियो पुलिस को दी सूचना, जगन्नाथ चौक में यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो को पकड़ा, ऑटो में मृत अवस्था में रखा हुआ था हिरण का शव, यातायात पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्त में लेकर की पूछताछ

वन विभाग को सूचना देने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी, वन विभाग के अधिकारियों ने कहा हमारे द्वारा ही भेजा जा रहा था अंतिम संस्कार करने, वन विभाग की घोर लापरवाही आई सामने, कटनी जगन्नाथ चौक का मामला।

Breaking news MPKatni newskatni news todayLatest MP newsMP breaking newsMp governmentMP latest newsmp newsहिरण की तस्करी
Comments (0)
Add Comment