लोगों को मिली गर्मी से निजात,हुई झमाझम बारिश

लोगों को मिली गर्मी से निजात,हुई झमाझम बारिश

तपस गुप्ता उमरिया

मध्य प्रदेश में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है लेकिन अब बरसात का सीजन आ गया है जहां पर 15 जून की बात से बरसात को शुरू होना था लेकिन बरसात अभी शुरू नहीं हुई है क्योंकि यहां मानसून सक्रिय नहीं हुआ है। लेकिन फिर भी छुटपुट घटनाएं बरसात की दिखाई देती है जहां पर बरसात होने की वजह से लोगों को कुछ राहत जरूर नसीब होती है।

 

दरअसल आज उमरिया जिले में अचानक से मौसम नहीं करवट बदली है जहां तेज धूप के बाद बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है। इसके बाद आसमान में बदल अब घने दिखाई देते हैं जहां पर अनुमान यह लगाया जाता है कि अब जोरदार बारिश होगी। जहां गर्मी से लोगों को मुक्ति मिल रही है।

 

जहां शुक्रवार के दिन है झमाझम बारिश होने की वजह से सड़कों पर पानी भर गया साथ ही पेड़ पौधों को भी पानी मिलाने की वजह से एक बार फिर से ताजी हवा लोगों को नसीब होने लगी है यानी मौसम में गिरावट दर्ज हुई है। गर्मी का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता हुआ नजर आता है अगर ऐसे ही बारिश लगातार चलती रही तो लोग अपनी खेती बाड़ी के काम में जुड़ जाएंगे और मौसम खुशनुमा हो जाएगा।

उमरिया न्यूजमौसम का हाल
Comments (0)
Add Comment