mail fraud:मेल को किया टच और हो गए लाखो रुपए पार

धोखाधड़ी का नया मामला आया सामने

इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को मेल पर एक लिंक आई और उसे लिंक पर विभिन्न तरह के स्टेप पार करने के बाद उचित इनाम देने के लालच में धोखाधड़ी की वारदात को बदमाशो ने अंजाम दिया , फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

लालच बुरी बला है यह भी कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन साइबर ठग इसी कहावत को एक के बाद एक लगातार चिरतार्थ करते हुए नजर आ रहे हैं वह लोगों को अलग-अलग तरह के लालच देकर पहले अपने जाल में फसाते हैं और फिर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

इसी कड़ी में एक मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र में सामने आया मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बी ई पास आउट महिला इन साइबर ठगो के जाल में फंस गई और हजारों रुपए की धोखाधड़ी की वारदात उसके साथ घटित हो गई। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

वहीं पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे अभिषेक दत्ता की मेल आईडी से एक मेंल के माध्यम से एक लिंक मिला जैसे ही उस लिंक पर उसने क्लिक किया तो टेलीग्राम में मौजूद एक ग्रुप में वह जुड़ गई, ग्रुप में अलग-अलग तरह के टास्क दिए गए , एक-एक टास्क पार करने पर एक इनाम देने की बात कही गई इस तरह से महिला के द्वारा तीन टास्क पार कर लिए गए।

उसके रूप में उसे हजारों रुपए क्रिप्टो करेंसी मिली, लेकिन इसी दौरान साइबर ठगो ने महिला को कहा कि जो राशि अपने इनाम के रूप में जीती है यदि आप इस क्रिप्टो करेंसी को वापस से इन्वेस्ट कर दोगी तो आपको दुगना लाभ मिलेगा अतः महिला रूपयो के लालच आ गई और उसने जीती हुई राशि को वापस से इन्वेस्ट कर दी।

लेकिन इसी दौरान उसे एक नंबर से फोन आया और कहा गया कि आपको तीस हजार रुपए अपने फ्रिज हुए एकाउंट को ओपन करने के लिए देने होंगे अतः इस दौरान महिला 40 हजार से अधिक राशि दे चुकी थी अतः पूरे ही मामले में उसे कुछ आशंका हुई और उसने पूरे मामले में पुलिस को शिकायत करते हुए प्रकरण दर्ज करवा दिया, वही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर जल्द आरोपियों के पकड़ने की बात कही जा रही है।

 

Crime newsIndor newsmp newsSayber crime
Comments (0)
Add Comment