साल 2023 में क्रिकेट मैदान पर धूम मचाने वाले 10 सुपरस्टार, धमाल रहेगा याद

Update:31/12/2023

नई दिल्ली : क्रिकेट, फ़ुटबॉल, हॉकी जैसे कई खेल टीम गेम हैं लेकिन इन खेलों में भी कई खिलाड़ी व्यक्तिगत प्रदर्शन से अलग पहचान बनाने में कामयाब होते हैं. टीम गेम को भी लोकप्रियता के लिए हर दौर में एक महानायक की तलाश होती है.।

साल 2023 में भी कई एथलीट अपने खेलों का चेहरा बने. बात करते हैं उन खिलाड़ियों की जिन्होंने अपने प्रदर्शन से साल को यादगार बना दिया.।

आज के दौर के बेहतरीन बल्लेबाज़ विराट कोहली का करियर ग्राफ़ साल 2019 में शिखर पर था. मगर फिर अचानक सब-कुछ थम-सा गया.

 

2020 से 2022 उनके लिए कठिन दौर था. इस दौरान तीनों स्वरूपों की कप्तानी भी गंवानी पड़ी और चयनकर्ताओं के साथ विवाद भी हुए.।

लेकिन 2023 में कोहली फ़ीनिक्स की तरह वापस लौटे और विश्व क्रिकेट पर एक बार फिर अपनी बादशाह क़ायम की.

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने. विश्व कप में रिकॉर्ड 765 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. विश्व कप में कोहली दो बार मैन ऑफ़ द मैच रहे.

 

इस साल कोहली ने आठ टेस्ट में 671 और 27 वनडे में 1377 रन सहित साल में 2048 रन बनाए.

 

2023 में खेली 36 पारियों में कोहली ने आठ शतक और दस अर्धशतक बनाए.

 

इस साल उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 नहीं खेला लेकिन आईपीएल के 14 मैचों में 639 रन बनाकर अपना दबदबा क़ायम रखा.।

रोहित ‘हिटमैन’ शर्मा ने विश्व कप में ‘लीडिंग फ़्रॉम फ़्रंट’ यानी आगे बढ़ कर मोर्चा संभाला.

कप्तान अपने प्रदर्शन से टीम के सामने मिसाल रखे तो बाक़ी खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ता है.

 

रोहित ने कप्तानी तो अच्छी की ही साथ ही बिना स्वार्थ बल्लेबाज़ी भी की जिसकी सबने तारीफ़ की.

 

उनके दमदार प्रदर्शन से आने वाले बल्लेबाज़ों पर दबाव कम होता चला गया. उनकी कप्तानी में भारत ने विश्व कप में लगातार और बिना हारे दस मैच जीतकर फ़ाइनल में प्रवेश किया लेकिन आख़िर में कंगारुओं ने तमाम उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

 

रोहित शर्मा ने विश्व कप के 11 मैचों में 597 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. दो बार मैन ऑफ़ द मैच भी रहे.

 

रोहित ने इस साल 27 वनडे खेले और 117 के स्ट्राइक रेट से 1255 रन बनाए और आठ टेस्ट मैचों में 545. रोहित ने वनडे में दो शतक और नौ अर्धशतक जमाए जबकि टेस्ट में दो शतक और दो अर्धशतक.

 

कुल मिलाकर 35 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1800 रन बेहद दमदार प्रदर्शन कहा जाएगा.

 

सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में वो चौथे नंबर पर रहे.

 

लेकिन साल का अंत आते-आते उन्हें एक बड़ा झटका लगा. मुंबई इंडियंस की कप्तानी उनसे छीन ली गई और उनकी टीम में खेल चुके हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटन्स से ट्रेड कर कप्तान बना दिया गया.

भारत लॉन्च करेगा एक और अंतरिक्ष मिशन, जानिए क्या है एक्सपोसैट और इसकी खासियत

रोहित साल 2013 से मुंबई इंडियंस के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में टीम पांच बार आईपीएल चैंपियन बनी.।

क्रिकेट के अगले सुपर स्टार कहे जा रहे शुभमन गिल ने साल 2023 में अपने आगमन की ज़ोरदार दस्तक दी या यूं कहिए कि 2011 विश्व कप में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जो बैटन विराट कोहली को सौंपा था, उसे 24 साल के फ़ाजिल्का के नौजवान ने थाम लिया है.

शुभमन गिल इस साल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में पहले नंबर पर है.

 

गिल ने 48 मैचों की 52 पारियों में 47.82 की औसत और 101.22 के स्ट्राइक रेट से 2154 रन बना दिए.

 

विराट कोहली उनसे 106 रन पीछे रहे. हालांकि कोहली ने उनसे 13 मैच कम खेले.

 

गिल ने इस साल सात शतक और दस अर्धशतक बनाए.

 

गिल ने इस साल पांच टेस्ट में 258, 29 वनडे में 1584 और 13 टी20 में 312 रन बनाए. हालांकि गिल टेस्ट और टी20 में अब भी टीम के स्थायी सदस्य नहीं बन पाए हैं मगर वनडे में सालभर उनकी तूती बोलती रही.

 

डेंगू के कारण वर्ल्ड कप के पहले दो मैच वो नहीं खेल पाए.

 

गिल ने बाक़ी बचे नौ मैचों में 354 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे.

 

आईपीएल में शुभमन ने गुजरात टाइटन्स के लिए 17 पारियों में 890 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे.

ऑरेंज कैप पर भी क़ब्ज़ा बनाए रखा.।

2024 के स्वागत की तस्वीरें: जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में ऐसे मना जश्न

Cricket newscricket UpdatesheadlinesSchool cricketताजा खबरेंन्यूज
Comments (0)
Add Comment