लोकतंत्र मे दिखे कई रूप कहीं नए नाव ले दूल्हा दुल्हन ने डाले वोट तो कहीं हुआ बहिष्कार

वोट डालने के बाद हुई बेटी की विदाई

लोकतंत्र मे दिखे कई रूप कहीं नए नाव ले दूल्हा दुल्हन ने डाले वोट तो कहीं हुआ बहिष्कार

तपस गुप्ता उमरिया (7999276090)

उमरिया जिले में मतदान को लेकर उत्साह अपने चरम पर दिखाई दे रहा है जहां कई जगह पर लोग खुशी-खुशी मतदान कर रहे हैं तो कहीं पर बहिष्कार की भी खबरें निकलकर सामने आ रही है। लेकिन एक आज ऐसी खबर देखने को मिली है जो वाकई में लोगों के लिए प्रेरणादायक बन गई है जहां एक शादीशुदा जोड़ा अचानक शादी के फेरे के बाद उठा और उसके बाद पहले उसने वोट डाला फिर दुल्हन की विदाई हुई है। जिसको देखकर सभी लोग खुश हैं साथ ही साथ उनके इस कदम उठाए जाने को लेकर उत्साहित भी लोग नजर आ रहे हैं।

 

लोकतंत्र में मतदान का उत्साह चरम पर है। शहडोल संसदीय क्षेत्र के बाँधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उमर पानी ग्राम की बेटी की शादी 18 अप्रैल को छुआई ग्राम में सम्पन्न हुई, 19 अप्रैल को उसकी विदाई थी।

बेटी ने विदाई के पूर्व अपनी लोकतंत्र के प्रति आस्था प्रकट करने के लिए मतदान करने की इच्छा जताई, उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 195 प्राथमिक विद्यालय में जाकर मतदान किया, फिर पति राकेश बैगा पिता राम लखन बैगा एवं बारातियों के साथ अपनी ससुराल छुआई के लिए बिदा हुई।

वही दूसरा मामला उमरिया जिले से निकाल कर सामने आया है जहा विधानसभा मानपुर अंतर्गत पोलिंग बूथ 173 ग्राम बमेरा में मतातादाओ ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की कोर सीमा में स्थापित इस गांव में बीते कई दशकों से ग्रामीण सड़क की मांग करते आ रहे हैं लेकिन वन विभाग की लापरवाही से गांव में तकरीबन 8 किमी का पंहूच मार्ग नही बन पाया जिसके कारण ग्रामीण शिक्षा स्वास्थ्य जैसी कई मूलभूत आवश्यकताओं के लिए मशक्कत का सामना कर रहे हैं लिहाजा ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव 2024 के तहत होने वाले 19 अप्रैल के मतदान का बहिष्कार किया है खबर लिखे जाने तक मतदान केंद्र में मतदान करने एक भी मतदाता नही पंहुचा है।

Breaking news MPLatest MP newsMP breaking newsMP latest newsUmariya newsumariya news todayदूल्हा दुल्हन ने डाले वोटमतदान का बहिष्कार
Comments (0)
Add Comment