नेतागिरी में नहीं मिली जगह तो रेतागिरी का काम हुआ चालू, टूटपूजिहा नेता कर रहे काम

क्षेत्र की छोटी बड़ी नदियों से निकल रहे रेत

नेतागिरी में नहीं मिली जगह तो रेतागिरी का काम हुआ चालू, टूटपूजिहा नेता कर रहे काम

तपस गुप्ता उमरिया

 

उमरिया जिले के  पाली क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध रेत के उत्खनन की खबरें निकलकर सामने आ रही है जहां बेली जमुहाई रायपुर ग्राम सहित जोहिला नदी के साथ नाले भी शामिल है। लेकिन इन सब में छोटे छोटे नेता बड़े आगे कूद रहे हैं और वह मोटी कमाई के चक्कर में साफ तौर पर देखे जा रहे हैं।

 

अगर नेतागिरी से काम नहीं मिला या अन्यथा गिरी में कोई बड़ा पद नहीं मिला तो यहां लोग रेतागिरी करने लगे हैं। हम ऐसा नहीं कह रहे हैं यह ग्रामीणों का कहना है।

 

जहां ग्रामीणों ने नाम ना बताने की आवाज में जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ ऐसे नेता है जिनका क्षेत्र में कोई वर्चस्व नहीं है लेकिन वह ऐसे दिखते हैं जैसे कि वह इस क्षेत्र के सबसे बड़े नेताओं में से एक है। लेकिन जब किसी भी पार्टी ने उन्हें जगह नहीं दी तो उन्होंने नेतागिरी को साइड में कर दिया और रेतागिरी को शुरू कर दिया। जिन्हें गांव की भाषा में टूटपूजीहा नेता के नाम से जाना जाता है। जहां यह नेता अब लोगों तथा प्रशासन के ऊपर सर दर्द बनने का कार्य कर रहे हैं।

Awaidh utkhananMP breaking newsmp newsmp news todayumariya crimeUmariya newsumariya news todayअवैध रेत
Comments (0)
Add Comment