हवा में उड़ने का रखते हैं आप शौक, तो स्काई ड्राइविंग के लिए अब है यह प्लेटफॉर्म तैयार

50वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है

खजुराहो एयरपोर्ट में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का राज्‍यमंत्री धर्मेन्‍द्र सिंह लोधी ने किया शुभारंभ

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो में 20 फरवरी से 26 फरवरी तक 50वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है।

 

खजुराहो में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 20 से 25 फरवरी तक प्रयागराज, बैंगलोर, लखीमपुर उत्तर प्रदेश, मुंबई, बंधा, अमारपठन, दिल्ली, छतरपुर, इंदौर, ग्वालियर, सागर इत्यादि स्थानों से एडवेंचर लवर्स असमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव करेंगे। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 4 बजे तक है। बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है।

 

स्वर्ण जंयती अवसर को यादगार एवं एतिहासिक बनाने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा खजुराहो में दुनिया के सबसे रोमांचक खेल स्काई डाइविंग फेस्टिवल का मंगलवार को प्रथम बार खजुराहों एयरपोर्ट में शुभारंभ किया गया। पहले दिन स्काई डाइविंग फेस्टिवल 2024 रोमांच और मनोरंजन भरा रहा।

 

खजुराहों एयरपोर्ट पर माननीय श्री धर्मेन्‍द्र सिंह लोधी, (राज्‍यमंत्री) पर्यटन, संस्‍कृति, धार्मिक न्‍यास और धर्मस्‍व, म.प्र.शासन, श्री शिव शेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव (पर्यटन), श्री संदीप जी आर, कलेक्टर छतरपुर, श्री संतोष सिंह, एयरपोर्ट डायरेक्टर, खजुराहो एयरपोर्ट, डॉ. एस के श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक, एडवेंचर मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड, आयोजक संस्था स्काई हाई के डायरेक्टर श्री रुद्र भानु सोलंकी, पायनियर फ्लाइंग अकादमी नई दिल्ली के संचालक श्री दिग्विजय की उपस्थिति में स्काई डाइविंग फेस्टिवल-2024 का शुभारंभ किया गया।

 

 

राज्‍यमंत्री धर्मेन्‍द्र सिंह लोधी ने जानकारी देते हुए बताया खजुराहो नृत्य समारोह 50वां उत्सव ऐतिहासिक होने जा रहा है। खजुराहो एयरपोर्ट में स्काई डाइविंग भी शुरू किया गया है। और खजुराहो नृत्य गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है। आने वाले समय में खजुराहो एयर कनेक्टिविटी युक्त होगा।

 

 

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि खजुराहो में 50वां खजुराहो नृत्य समारोह को बहुत स्पेशल और यादगार बनाने के लिए बहुत सारे हम लोग काम कर रहे हैं। स्काई डाइविंग करने के लिए एडवेंचर और टूरिस्टों को विदेशों में जाना होता है और बहुत धनराशि खर्च करनी पड़ती है। हम खजुराहो में कम खर्चे में शुरू करने जा रहे हैं। प्रथम संस्करण का आज मंगलवार को शुभारंभ किया जा चुका है। खजुराहो में लगातार 3 साल फेस्टिवल चलेंगा।

 

स्काई-डाइविंग फेस्टिवल के प्रथम एवं द्वितीय संस्‍करण की सफलता व एडवेंचर गतिविधि के प्रति पर्यटकों के उत्‍साह को देखते हुए इस वर्ष उज्‍जैन में तृतीय संस्करण एवं को नवीन स्काई डाइविंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के उद्देश से खजुराहो में प्रथम संस्‍करण का आयोजन किया जा रहा है।

Breaking news MPKhajurahoLatest MP newsMP best placeMP breaking newsMP ghumne ki best placesअंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवलखजुराहो महोत्सव
Comments (0)
Add Comment