Neem plant : नीम कारगर है हमारे लिए या नहीं

नीम के पत्तियों के ऐसे औषधीय गुण सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

भारत में रह रहे लोगों में से ऐसा कोई नहीं है जिसे नीम के बारे में ना पता हो यह यैसा वृक्ष है जो आसानी से उगाया जा सकता है। लेकिन इसके कुछ फायदे भी हैं नींम पर्यावरण को शुद्ध रखने में भी मदद करता है।

 

 

 

 

नीम का वृक्ष तो फायदेमंद होता ही है परंतु इसकी पत्तियां तो एक अचूक इलाज के रूप में काम करता है।  नीम का उपयोग बहुत सी बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है।

 

लाडली बहनों को मिली आठवीं किस्त की सौगात वहीं गेस्ट टीचरों के हैं अभी भी बुरे हाल

 नीम के औषधीय गुण

नीम का वृक्ष  औषधीय खजाना माना जाता है. इसी कारण नीम का उपयोग बहुत लंबे समय से किया जा रहा है। सपने में एंट्री बैक्टीरियल, एंटी फंगल , एंटी वायरस  पाए जाते हैं. जिस कारण से तेरी मां किसी भी फंगल इन्फेक्शन के लिए एक दवाई के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

 

 

 

 

 

नींबू के इस्तेमाल से साथ संबंधी रोगों का इलाज किया जाता है इससे डायबिटीज के मरीजों को भी फायदा होता है साथ ही इसका प्रयोग त्वचा के इंफेक्शन में इसका उपयोग किया जाता है.मलेरिया और पेट के इलाज के लिए भी नीम एक कारगर के रूप में साबित हुआ है।

 

Malai Kofta recipe: इस तरीके से बनायेगे मलाई कोफ्ता तो चाटते रह जाएंगे सब उंगलियां

 

 

 

 

 

 

नीम की पत्तियां बालों के लिए भी उपयोगी होती है यदि आपके बाल झड़ रही है तो आप यदि नीम की पत्तियां पीसकर लगते हैं तो आपके बाल का झड़ना बहुत कुछ काम हो जाएगा नीम का उपयोग  रैशेज और घाव के इलाज में भी किया जाता है इससे पेट की समस्या भी ठीक रहता है।

 

 

 

 

इस तरह नीम का वृक्ष अन्य औषधीय पौधों की तुलना में अधिक उपयोगी और कारगर होता है इसलिए आप सभी को अपने घरों में नीम का वृक्ष जरुर लगाना चाहिए इससे आपको शुद्ध हवा और सेहत भी मिलती है

 

Desi Jugaad: मछली पकड़ने का देसी जुगाड़ देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

 

 

 

 

नीम किस-किस बीमारी में इलाज में लिया जाता हैनीम की औषधि गुणनीम के बारे मेंनीम कैसा पौधा होता है
Comments (0)
Add Comment