हाइवा और ट्रैक्टर में खुलेआम हो रहा अवैध परिवहन, मूक दर्शक बनी पुलिस

रीवा जिले का जवा थाना बीते कुछ वर्षों से हमेशा अपने कारनामो के लिए सुर्खियों में रहता है। चाहे शराब पैकारी का मामल हो या नशा का कारोबार हो या सिपाही के द्वारा अवैध वसूली का मामला।

 

 

इसके बावजूद पुलिस अधीक्षक के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जवा थाना अंतर्गत सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर और हाइवा जवा थाने सामने से फर्राटे मारते निकलते हैं। जिससेकई दुर्घटनाएं भी हो चुकी गई है।

 

 

फिर भी जवा पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। समाजसेवी केशव प्रसाद तिवारी ने जवा पुलिस पर मंथली ट्रैक्टर वालों से 3000 रुपये और हाइवा वालों से 5000 रुपये लेने का आरोप लगाए है। उनका कहना है कि जवा थाने के सामने से रोजाना ट्रैक्टर-हाइवा 24 घण्टे निकलते हैं, जो थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होते है फिर भी कार्यवाही नहीं की जाती है। जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Rewa newsrewa news today
Comments (0)
Add Comment