नगर की तीसरी आंख हुई खराब, अब नहीं पकड़ पाएगी आसानी से पुलिस चोर

नगर पालिका परिषद पाली ने लगवाए थे कैमरे

नगर की तीसरी आंख हुई खराब, अब नहीं पकड़ पाएगी आसानी से पुलिस चोर

तपस गुप्ता उमरिया (7999276090)

उमरिया जिले की नगर पालिका परिषद पाली में इन दिनों लगातार अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है। नगर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगर पालिका परिषद ने लाखों रुपए को खर्च करके नगर में 36 कैमरे लगाए थे जो तीसरी आंख का काम करते थे।

कैमरे लगाने के बाद क्षेत्र में छुटपुट घटनाएं कम होती हुई नजर आ रही थी चोरी की संख्या भी काम हो गई थी वहीं उसके अलावा मारपीट की घटनाएं शहरी क्षेत्र से कभी-कभार ही निकलकर सामने आने लगी थी। लेकिन एक बार फिर से नगर पालिका परिषद पाली की तीसरी आंख खराब हो चुकी है वह एक नहीं दो नहीं बल्की केवल 11 है चालू है और बाकी सब कैमरे खराब हो चुके हैं और बंद है।

वही समाजसेवियों का कहना है कि एक बार नपा प्रशासन के द्वारा यह लगता तो दिया गया लेकिन रखरखाव नहीं किया जाता है जिसकी वजह से कैमरे खराब हो रहे हैं। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करते रहे जो कैमरे खराब है उन्हें सुधरवाने या बदलवाने का कार्य चलता रहे ताकि लोगों को असुविधा न हो।

वही संबंध में थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि हमारे द्वारा मौखिक नगर पालिका को बताया गया है जिस पर उन्होंने कहा कि हमारे पास बजट नहीं है।

उमरिया न्यूजकैमरानगरपलिका पालीबिरसिंहपुर पाली
Comments (0)
Add Comment