मध्य प्रदेश शासन की जमीन पर अवैध कब्जा, शासन की सम्पत्ति पर खेला जा रहा खेल।

सिहावल प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

मध्य प्रदेश शासन की जमीन पर अवैध कब्जा, शासन की सम्पत्ति पर खेला जा रहा खेल।

 

सीधी।

सिंहावल तहसील अन्तर्गत ग्राम चमरौहा में सरहंगो द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा जमाये है, शासन प्रशासन को गुमराह कर। उक्त जमीन पर लवकुश पाण्डेय (लवकुश ) राजकुमार पाण्डेय ( भोले ) पिता रामसुंदर पाण्डेय ने मेंन हाइवे की जमीन खसरा नंबर – 2258 पटवारी हल्का चमरौहा पर अवैध कब्जा किया हुआ है।

उक्त जमीन गौशाला व शनि देव मंदिर श्रद्धालु प्रतीक्षालय हेतु मांग प्रस्तावित की गई है। पूर्व में 2016 में कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा चिन्हित जमीन का कब्जा मुक्त कराया गया था। लेकिन फिर जबरदस्ती अवैध कब्जा किया गया है, अतिक्रमियों द्वारा शनि मंदिर के पास शौचालय बनाए गए हैं, और वहां कूड़ादान भी बना रखे हैं।

वहां पर आरसीसी रोड भी है पानी निकासी की नाली को जाम किया गया है। जहा बारिश के समय वहां रहने वालो के घरों में पानी भरता है। मंदिर के पास दुर्गंध फैला रहे हैं। अतिक्रमियों भूमिहीन भी नहीं है अपने जमीन में शौचालय निर्माण करा सकते हैं। लेकिन जबरदस्ती शासन की जमीन हेतु शासन के आंख में धूल झोंक रहे हैं।

अतिक्रमियों का कहना है मैं इस जमीन हेतु पटवारी व तहसीलदार को सालाना 15 रूपए देते हैं, इसलिए मै जमीन नहीं छोड़ूंगा लेकिन ये सब गुमराह करने की बात है। उक्त शासन की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना चाहिए और अवैध अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई मुकदमा दायर किया जाए। क्योंकि ये शासन के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।

ग्रामीणों की यह है मांगे 

शासन के आदेश की अवहेलना करने वाले अतिक्रमणकारी पर मुकदमा दायर होना चाहिए।

कलेक्टर महोदय राजस्व विभाग उक्त जमीन अतिक्रमण मुक्त कराये।

शनि मंदिर के पास शौचालय अवैध कब्जा हटाया जाए।

पानी निकासी को बंद किया गया जिसे मुक्त कराया जाए।

MP breaking newsNagar palika sidhiSidhi news
Comments (0)
Add Comment