रेत कही और से लीज कही और की, रेता ठेका कंपनी बाबा महाकाल मिनिरल्स का चल रहा खेल

रेत कही और से लीज कही और की, रेता ठेका कंपनी बाबा महाकाल मिनिरल्स का चल रहा खेल

तपस गुप्ता उमरिया (7999276090)

खनिज विभाग के नाक के नीचे रेता ठेका कंपनी बाबा महाकाल मिनिरल्स रेत का काला कारोबार करने पर उतारू है लीज क्षेत्र से हटकर बेधड़क रेत की निकासी विशाल पोकलेन मशीन लगाकर निकल जा रही है माइनिंग कॉरपोरेशन ने ठेका कंपनी को खुली छूट दी हुई है रेता कंपनी द्वारा उमरिया जिले में जगह-जगह से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिस जगह से उत्खनन किया जाता है ना तो वहां कंपनी को कोई खदान स्वीकृत है और ना ही खदानों पर कोई सीमांकन और ना ही कोई सूचना बोर्ड लगा होता है और जब स्थानीय लोगों द्वारा इस अवैध उत्खनन का विरोध किया जाता है तो कंपनी के द्वारा वहां से अवैध खनन बंद कर दिया जाता है देखा जाए तो कुछ दिन पहले रेता कंपनी के द्वारा ग्राम पंचायत पड़वार के सलैया खदान से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था तथा रॉयल्टी उमरिया जिले के बाहर की काटी जा रही थी जिसका विरोध ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच सहित सभी पंचों ने लिखित की थी बावजूद उसके कंपनी के गुर्गों द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं खनिज विभाग से मिलकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे लेकिन हाई कोर्ट में रिट पिटीशन दायर होने के बाद हाई कोर्ट के जजमेंट में उमरिया जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग से संचालित खदान का जांच प्रतिवेदन मांगे जाने पर रेता कंपनी एवं स्थानीय प्रशासन के पांव के नीचे से जैसे जमीन खिसक गई हो

20 मई को होगा हाई कोर्ट में दायर पिटीशन में सुनवाई 

हाई कोर्ट में रेता कंपनी के खिलाफ याचिका लगाने वाले समाज सेवी अयोध्या प्रसाद प्रजापति से जानकारी लेने पर पता चला कि मेरे द्वारा हाई कोर्ट में रेता कंपनी के अवैध उत्खनन के खिलाफ जो याचिका दायर की गई थी उसमें इसी महीने की 20 तारीख को माननीय उच्च न्यायालय का सुनवाई होना है जब से मै रेता कंपनी के अवैध उत्खनन के खिलाफ याचिका दायर किया हूं तब से मुझे बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लगातार जान से करने और देख लेने की धमकी दी जा रही है एवम बताया गया की अभी भी हल फल नदी रोज शाम को 7:00 बजे से सुबह 7 बजे तक बड़ी बड़ी पोकलिन मशीनों से रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है जिसकी जानकारी खनिज विभाग को मेरे व ग्राम वासियों द्वारा कई बार फोन के माध्यम से दी गई पर आज तक रेता कंपनी के उपर कोई कार्यवाही खनिज विभाग द्वारा नही की गई

अब अमिलिया सोन नदी में कंपनी द्वारा किया जा रहा है अवैध उत्खनन

वही अब बाबा महाकाल मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा अमिलिया के सोन नदी में रेत का अवैध उत्खनन कर टीपी ग्राम रिछाई तहसील जबलपुर के स्टॉक की काटी जा रही है जिसकी लीज उमरिया जिले के पूर्व रेता कम्पनी आरएसआई स्टोन वर्ल्ड के नाम से है जिसका मालिक राहुल शर्मा है

कागज खुद दे रहे फर्जीवाड़े का सबूत फिर भी खनिज विभाग नही कर रहा कोई कार्यवाही

बीते दिनों गाड़ी नंबर Mp18zd2437अमिलिया खादान से लोड होती है जिसकी टीपी क्रामंक S2609173428ग्राम रिछाई तहसील जबलपुर स्टॉक आरएसआइ स्टोन वर्ल्ड की काट दी जाती है और टीपी में गाड़ी का रूट मानपुर बिजौरी पाली उमरिया करकेली दर्ज किया जाता है जबकि नियम कहता है की खदान में गाड़ी लोड होने के बाद रायलटी कटेगी और किस रूट से गाड़ी को जाना है वह टीपी में मेंशन किया जाएगा ।

एन जी टी के नियमो की खुले आम हो रही है अनदेखी

मध्य प्रदेश की नई रेत नीति के अनुसार नर्मदा नदी को छोड़कर 5 हेक्टेयर से उपर की खदानों में मशीनों से खुदाई 3 मीटर गहराई तक की जा सकती है जिसका खुल कर मानपुर की अमिलिया खदान में अनदेखी की जा रही है नदी के धार को रोककर ही बीच नदी से रास्ता बनाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है

स्वीकृत रेत जांच चौकिया में लगा है बाहरी अपराधिक लोगों का जमावड़ा

वही देखा जाए तो उमरिया जिले में स्वीकृत जांच चौकिया में बाहरी आपराधिक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है यह लोग कहां से आए हैं इनका आपराधिक रिकॉर्ड क्या है पूरी रात रेत कंपनी के कर्मचारी हथियारों सहित आस पास के गांव में दहशत फैलाते घूमते है स्थानीय पुलिस थाने पर कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है जिससे कोई भी छेत्र में बड़ी आपराधिक घटना घट सकती है

गुरु लाल करता है टैक्टर के टोकनों का मैनेजमेंट

कंपनी के कर्मचारी गुरु लाल सिंह के हाथो में फ्लाइंग स्क्वायड की कमान है जिसमे सैकड़ो अपराधिक प्रवत्ति के लड़के बड़ी बड़ी गाड़ियों में हथियार लिए काली कलर की बाउंसर लिखी टी शर्ट पहनते हैं जिनके द्वारा उमरिया जिले के कई जगहों पर टीपी के नाम से 3200 रुपए लेकर टोकन देकर ट्रेक्टर चलवाए जा रही है वही इनके द्वारा लिए गए रूपयो की ना तो टीपी दी जाती है और ना ही कोई खनिज से संबंधित वैध कागज दिया जाता है बंदूक के दम पर पूरे जिले में गुरूलाल सिंह के द्वारा ट्रेक्टर के टोकन का खेल खेला जा रहा है साथ ही जिस ट्रेक्टर मालिक द्वारा टोकन की जगह टीपी की मांग की जाती है ।

अवैध रेतउमरिया न्यूज
Comments (0)
Add Comment