जंगली सूअर ने महिला के ऊपर किया वार,हुई महिला गंभीर रूप से घायल

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का है मामला

जंगली सूअर ने महिला के ऊपर किया वार, हुई महिला गंभीर रूप से घायल।

उमरिया जिले की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में जंगली जानवर लगातार लोगों के ऊपर हमले भी कर रहे हैं। जंगल में केवल बाघ ही नहीं रहते हैं उसके अलावा भालू चीता और जंगली सूअर का भी यहां पर निवास रहता है।

ताजा मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्वेशन क्षेत्र अंतर्गत बीच बैचुरवाह की कक्ष क्रमांक पीएफ 629 का है। जहां चंदवार डोगरी में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए महिला गई हुई थी जहां जंगली सूअर ने उसके पेट वह हाथ पर हमला कर दिया जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई है।

जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा है। जहां राहत राशि घायल के बेटे को प्रदान किया है। साथ ही साथ महिला को मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां गंभीर हालत में महिला का इलाज अभी चल रहा है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम सुलिया बाई काछी पति मोतीलाल काछी है। जो जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गई हुई थी तभी यह हादसे का शिकार हो गई है।

Bandhavgarh tiger reserveUmariya newsजंगली सूअर का हमला
Comments (0)
Add Comment