अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर लगाई गई लगाम

धमोखर परिक्षेत्र के पतरेई बीट के पीपरहा हार के अतरिया घाट से हो रहा था रेत का उत्खनन।

अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली हुई जब्त

धमोखर परिक्षेत्र के पतरेई बीट के पीपरहा हार के अतरिया घाट से हो रहा था रेत का उत्खनन।

तपस गुप्ता उमरिया (7999276090)

उमरिया जिले के जंगल से रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को बीटीआर की टीम ने जब्त किया है। जहा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र के पतरेई बीट की टीम को मुखबिर की सूचना मिली थी कि पतरेई बीट आर एफ 2 में पीपरहा हार के उमडार नदी के अतरिया घाट से रेत का अवैध उत्खनन वा परिवहन हो रहा है।

जहा जानकारी मिलते ही टीम के द्वारा घेराबंदी करते ट्रैक्टर ट्राली एम पी 54 ए 8435 को बीटीआर की टीम ने जब्त करते हुए कार्रवाई किया है। जहा ट्रैक्टर चालक सूरज बर्मन पिता राजकुमार बर्मन ग्राम रामपुर पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

वही ट्रैक्टर ट्राली अजीत कुशवाहा ग्राम बांका की बताई गई। जहा पतरेई बीट प्रभारी ने धीरेन्द्र शुक्ला ने रविवार को बताया कि अवैध उत्खनन की सूचना पर घेराबंदी की गई साथ ही ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है।  वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है वा जांच की जा रही है।

Awaidh utkhananmp newsUmariya newsअवैध रेत
Comments (0)
Add Comment