शराब तस्करी का अनोखा तरीका : सल्फ्यूरिक एसिड सप्लाई करने वाले टैंकर मैं मिली शराब

सल्फ्यूरिक एसिड की जगह भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली।

 

शराब तस्करी का अनोखा तरीका : सल्फ्यूरिक एसिड सप्लाई करने वाले टैंकर मैं मिली शराब

पुलिस ने टैंकर रोक कर तलाशी ली तो पुलिस की आंखें फटी रह गई। टैंकर में सल्फ्यूरिक एसिड की जगह भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली।

पुलिस ने थाने ले जाकर टैंकर को खाली किया तो उसमें से 702 पेटी अवैध शराब मिली। जिसकी बाजारू कीमत 52 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने टैंकर चालक और टैंकर को जप्त कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

महाराजपुरा पुलिस को सूचना मिली थी.. कि मुरैना से ग्वालियर की तरफ एक टैंकर आ रहा है।

जिसमें पुलिस को शराब की सूचना थी। पुलिस ने टैंकर की तलाशी ली तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई थी।

चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि राजस्थान से अवैध शराब ग्वालियर में पहुंचाई जा रही थी। चालक से यह भी पूछताछ की जा रही है कि कब से यह शराब की तस्करी कर रहा है। किसके कहने पर यह शराब राजस्थान से ग्वालियर का पानी को लाई जा रही थी।

Breaking news MPGwalior newsGwalior news todayLatest MP newsMP breaking newsMP latest newsmp newsmp news today
Comments (0)
Add Comment