22 प्रत्याशियों के भाग का कल होगा पेटी में बंद फैसला

मध्य प्रदेश की 6 सीटों में हो रहा चुनाव

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी। जहा  मप्र में 6 सीटों छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सीधी, जबलपुर और शहडोल में मतदान हो रहा है।

 

वही सीधी में इस बार भाजपा और कांग्रेस के साथ ही 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के साथ कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह भी मैदान में उतर चुके हैं। जहा से अब सीधी लोकसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। लोकसभा क्षेत्र सीधी की 8 विधानसभा सीटों में 7 भाजपा के कब्जे में है, जबकि 1 में कांग्रेस के विधायक हैं।

 

सीधी लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 2374 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 459 संदेशनशील और 31अति संवेदनशील हैं। इस पर बार लोकसभा क्षेत्र सीधी में 1050317 पुरुष, 975667 महिला और 14 ट्रांसजेंडर  मतदाताओं को शामिल किया गया हैं।

Breaking news MPLatest Sidhi newsMP breaking newsmp newsNagar palika sidhiSidhi newssidhi news todaySidhi vidhayak riti pathakलोकसभा चुनाव
Comments (0)
Add Comment