पिकप वाहन पलटा 14 सावरियो की मौत, 20 घायल

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया

पिकप वाहन पलटा 14 सावरियो की मौत, 20 घायल ,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया

डिंडोरी:गुरुवार की सुबह बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र के बड़झर गांव में पिकप वाहन पलटने से 14 यात्रियों की मौत और 20 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने की है।

जानकारी के अनुसार बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र के अमाही देवरी गांव से मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव में चौक कार्यक्रम के लिए ग्रामीण रिश्तेदारों के साथ गए हुए थे।

मसूर घुघरी से लौटते समय अचानक पिकप वाहन क्रमांक एम पी 20 जी बी 4146 अनियंत्रित होकर पलट खेत में 20 फिट नीचे जा गिरा ।वाहन में लगभग 45 लोग सवार बताए जा रहे है।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती करवाया गया है।

घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर विकास मिश्रा, एस पी अखिल पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हाल चाल जान रहे है।

वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गहरा दुख जताया है एवं मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की है उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है,

Breaking news MPDindori newsdindori news todayLatest MP newsMP breaking newsMP latest newsmp newsmp news todayroad accidentsadak hadsa
Comments (0)
Add Comment