Tahsildar viral video: किसानों को चूजा समझने वाली तहसीलदार पर cm यादव का एक्शन

मध्य प्रदेश के देवास जिले की सोनकच्छ की महिला तहसीलदार के तेवर देखकर हैरान हो जाएंग

मध्य प्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ की महिला तहसीलदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह किसान को अंडा से निकला हुआ चूजा समझ रही है और तहसीलदार की इस तेवर को देखने के बाद Cm यादव ने लिया बड़ा एक्शन

 

दरअसल यह  तहसीलदार सोनकच्छ के ग्राम कुंवारिया राव मैं गई थी जहां पर खड़ी फसल में बिजली का पोल लगाने को लेकर किसान और तहसीलदार आमने-सामने आ गए बात इतनी बढ़ गई कि सोने कच्छ की महिला तहसीलदार ने किसान को अंडा से  निकला हुआ चूजा तक बता दिया उन्होंने सफाई देते हुए घटना की क्रिया प्रतिक्रिया के बारे में बाद में अपना पक्ष भी रखा

 

यह पहला मामला नहीं है मध्य प्रदेश में इससे पहले भी ऐसा ही एक मामला आया था जहां पर और डीएम के द्वारा ट्रक ड्राइवर की औकात पूछने पर ट्रक ड्राइवर पक्ष लेते हुए मोहन यादव की सरकार ने उस डीएम का ट्रांसफर हुए दूसरी जगह के लिए कर दिया गया था और ऐसा और फिर मामला मध्य प्रदेश में दिखाई दिया जहां पर एक बार फिर जो सरकारी अफसर की दादागिरी नजर आ रही है किसान की मेहनत पर पानी फेरने वाली इस तहसीलदार का कहना था कि बिजली के खंभे खड़ी फसलों पर लगाए जाएंगे जिस पर गांव वाले विवाद करने लगे हैं तब यह महिला तहसीलदार उन गांव वालों से उनकी औकात पूछने लगी बताया जा रहा है कि इस तहसीलदार का नाम अंजली गुप्ता है यह तहसीलदार बिजली विभाग के टावर लगाए जाने के लिए किसने और तहसीलदार के बीच विवाद शुरू हुआ जिसमें किसानों ने तहसीलदार से उंगली दिखा कर बात की जिस पर यह महिला तहसीलदार भड़क गई

 

IPC Dhara 323: धारा 323 की सजा और जमानत के बारे में पूरी जानकारी

Letest Videoमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश तहसीलदार वायरल वीडियोमध्य प्रदेश न्यूज़
Comments (0)
Add Comment