Sidhi explore : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम

सीधी जिले के चुरहट क्षेत्र अंतर्गत की है प्रतिभा

चुरहट क्षेत्र के बच्चों ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में ग्वालियर में अयोजित 99वें तानसेन संगीत समरोह ताल दरबार में दर्ज कराया अपना नाम ।

प्रतिभागी शौर्य सोनी पिता कैलाश सोनी , परीक्षित सिंह पिता विजय सिंह ,अक्षत सिंह पिता अजय सिंह सुमित सोनी पिता नागेश्वर सोनी इस ऐतिहासिक महोत्सव में शामिल होकर दुनिया की सबसे बड़े संस्थान यूनेस्को द्वारा गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक साथ एक मंच में 1600 तबला वादकों ने अपने करतल ध्वनि से वंदे मातरम् गीत पर 35मिनट तक तबला बजाकर विश्व पटल में ऐतिहासिक रिकार्ड दर्ज कराया ।

 

प्रतिभागियों के घर वापस आने पर चुरहट क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं समाज के वरिष्ठ जानो द्वारा ढोल बाजे के साथ चुरहट स्टेडियम से थाना होते हुए मां झदवा महारानी तक विंध्य अकादमी स्कूल के छात्रों शिक्षकों, प्राचार्य एवं संचालक सहित सम्मान यात्रा निकाली गई जिनमे सुखनंदन सोनी (भईया) राहुल पटेल जनपद सदस्य,अजय पाण्डेय उपाध्यक्ष ज्ञानू सोनी, विजय गुप्ता , नीते सिंह, बालेंद्र मिश्र, कृपा शंकर द्विवेदी सत्यम सोनी , अमृत लाल पटेल रघुनंदन पटेल , स्वामीशरण पटेल सतीश सोनी कामलेश पांडेय,

एड. रमेश सिंह, नवनीत सिंह प्रतिभागियों के माता रश्मि सोनी, विनीता सिंह ,प्रांजु सिंह, सीमा सोनी सहित सकड़ों लोग स्वागत में मौजूद रहे एवं प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया। सभी प्रतिभागियों एवं उनके माता पिता ने इनके गुरु डॉ सौरभ पाण्डेय जी का एवं प्रतीक सिंह जी दिल से आभार एवं सम्पूर्ण श्रेय प्रस्तुत किया

breaking newsmp newsmp news todaySidhi newssidhi news todayगिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड
Comments (0)
Add Comment