हनुमानगढ़ में पेड़ पर गिरी बिजली,28 मवेशियों की हुई मौत

गुरुवार के दिन की बताई जा रही घटना

सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हनुमानगढ़ सहित आमडांड, बसेडी, कुडिया, मढ़ा एवं अन्य कई गांवों में बिजली गिरने के कई मामले सामने आए हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा नुकसान ग्राम हनुमानगढ़ में हुआ है।

हनुमानगढ़ में अचानक बिजली गिरने की वजह से कई मवेशियों की मौत हो गई है जानकारी मिलते ही पूरे गांव के लोग मौके पर पहुंच गए।

चरवाहा भारत लाल केवट ने जानकारी देते हुए बताया है मैं अपने गांव से करीब 130 मवेशियों को चराने का काम करता हूं। जहां गुरुवार के दिन जब तेज बारिश होने लगी तो उनमें से कुछ जो नए मवेशी थे उन्हें मैं पेड़ के नीचे बांध दिया ताकि वह भाग न जाए। लेकिन इस समय बिजली गिरी और बंधे हुए सारे मवेशियों की मौत हो गई।

मवेशियों में 14 गाय, तीन बैल, और 11 है बकरियां शामिल हैं। जिसकी मौत हो गई है। घटना के बाद मैं गांव में जाकर लोगों को इस बात की जानकारी दी, यह घटना गुरुवार की दोपहर 12 की है। जहां गांव से कुछ दूर जंगल के पास में मवेशी चराने के लिए गया हुआ था।

जानकारी के अनुसार जगमोहन साकेत, भानु पांडे, अमृत लाल तिवारी और राम सुमिरन बैस के ये मवेशी है, जिनकी मौत हुई है।

Latest Sidhi newsSidhi newssidhi news today
Comments (0)
Add Comment