“औकात क्या है तुम्हारी” Hit and run कानून पर कलेक्टर ने पूछा ड्राइवर से सवाल

"औकात क्या है तुम्हारी "कलेक्टर होने पूछा ड्राइवर से सवाल जाने पूरा क्या है मामला

मध्य प्रदेश के कलेक्टर ने एक ट्रक ड्राइवर से पूछा औकात क्या है तुम्हारी जिस पर बवाल खड़ा हो गया है बता दे कि यह  डीएम कलेक्टर के पद पर मध्य प्रदेश के शाहापुर जगह पर नियुक्त है हाल ही में चल रहे हिट एंड रन कानून पर ट्रक ड्राइवर के द्वारा किए गए हड़ताल के मामले में  ट्रक ड्राइवर से बातचीत कर रहे थे और इस दौरान इन्होंने अपनी मीटिंग में ट्रक ड्राइवर से कहा औकात क्या है तुम्हारी इस पर ट्रक ड्राइवर ने माफी मांगते हुए कहा कि यही बात तो है साहब औकात ही नहीं है हमारी।

 

बता दे कि इसमें इन कलेक्टर का नाम  किशोर कल्याण है जो की 2013 इसias बैच के अधिकारी है DM किशोर कल्याण का यह वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर किशोर कल्याण पर कार्यवाही भी की जाने की मांग उठ रही है ऐसे में उन पर कार्यवाही की जाती है या नहीं इस पर तो बाद में है बातचीत की जाएगी

अपनी छुट्टियां मनाने के लिए भारत के नैनीताल जरूर जाइये, है बहुत ही खास और सुंदर जगह

बता दे बता दे कि यह पूरा मामला  सरकार के द्वारा लोकसभा में पारित किए गए नए कानून हिट एंड रन आंदोलन मामले से जुड़ा हुआ है अभी हाल ही में लोकसभा में इस कानून को अमित शाह के द्वारा पारित कराया गया है और यह ऐसे ही तीन नियम पारित कराए गए हैं जिसमें से एक नियम हिट एंड रनों का है जिसमें पे कि यदि ट्रक ड्राइवर की वजह से किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट होता है तो उन्हें 10 सालों की सजा और लगभग 7 लाख रुपए है का मुआवजा देने की सजा का प्रावधान है

 

 

इसी मामले से जुड़े हुए ट्रक ड्राइवर का किशोर कल्याण के साथ मीटिंग को हुआ था जिस पर किशोर कल्याण  इस ट्रैक्टर ड्राइवर की बातों से भड़क गए और वह उनसे पूछ बैठे औकात क्या है तुम्हारी जिस पर ट्रक ड्राइवर माफी मांगता है और डीएम किशोर कल्याण के सहयोगी पुलिसकर्मी आते हैं और उसे बैठे हैं और इन सब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है

 

 

रीवा का मशहूर बनारसी आलू चाट जिसे खाकर आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे

DM Kishore Kalyan viral videoमध्य प्रदेश वायरल वीडियोलेटेस्ट वायरल वीडियोवायरल वीडियो
Comments (0)
Add Comment