लोगो को परेशान करने वाली बाघिन का हुआ सफल रेस्क्यू

दूसरे जंगल में किया गया शिफ्ट

लोगो को परेशान करने वाली बाघिन का हुआ सफल रेस्क्यू,दूसरे जंगल में किया गया शिफ्ट

 

उमरिया जिले मे स्थित विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत बड़वाह सहित कई गांवों में दहशत फैलाने वाली बाघिन का पार्क प्रबंधन ने आखिर रेस्क्यू कर ही लिया गया।

जहा उसे बड़ी महक्कत के बाद पार्क की एक्सपर्ट टीम ने बाघिन को ट्रेंकुलाइज किया और बेहोश होने के बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वही जिसके बाद उसे पार्क के अन्य बाघों के कम दबाव वाले इलाके में छोड़ा गया है।

जहा इस पूरे मामले मे संयुक्त संचालक बीटीआर पीके वर्मा ने बताया की बाघिन के कारण लगभग आधा दर्जन गांवो में दहशत थी। जहा वहा आए दिन मवेशियों के शिकार के साथ साथ जनहानि की संभावनाओं को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से बाघिन को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है।

इसके बाद इस बाघिन के रेस्क्यू कार्य पार्क के डॉक्टर नितिन गुप्ता और संजय गांधी टाइगर रिजर्व के डॉक्टर अभय सेंगर,एसडीओ बीएस उप्पल आरओ धमोखर विजय शंकर आरओ पतौर अर्पित मैराल,सहित द्वारा 2 हाथियों और अन्य वाहनों एवं सुरक्षा श्रमिको के माध्यम से सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया है।

Bandhavgarh tiger reservemp newsUmaria newsबाघिन
Comments (0)
Add Comment