15 दिनों से छतिग्रस्त बिजली के तार में फसने से गाय की मौत

सीधी जिले के चुरहट बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत भेलकी 822में पुनः एक गाय की मौत।

 

बताते चले की बीती रात बिजली के एल टी लाइट के तार में फसने से एक पालतू गाय की मौत हो गई हैं। गाय की पहचान पालक भेलकी 822 निवासी रामसिया पाण्डेय के और रूप में की गई, सूत्रों एवं मौके पर उपस्थिति लोगों से प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया, की यह बिजली का तार आज नहीं बल्कि लगभग 15 दिन से पहले का टूटा हुआ था।

जिस पर ग्राम वासियों द्वारा बिजली विभाग के जेई (JE) और क्षेत्र के लाइन मैन को फोन सूचित कर किया गया था

जिसे अगले दिन लाइन मैन द्वारा आकर उस टूटे हुऐ तार को उसी आवस्था में जमीन से ऊपर वहीं लगे ” बैर “के पेड़ में फसा दिया गया था। उसके वाद भी ग्रामीणों द्वारा वार वार JE और लाइन मैन से फोन या साथ मिलकर मौखिक तौर पर निवेदन किया गया की तार को व्यवस्थित तरीके से बनाया जाय परन्तु विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी द्वारा किसी की एक नही सुनी गई, लिहाजा आज एक पाली पोसी दुधारू गाय उसी तार में फस कर तड़फ तड़फ का मर गई।

JE को ग्रामीणों द्वारा दी गई गाय मरने की सूचना पर

कथन

क्या उस गाय का बीमा था। अगर नहीं तो किसी तरह कुछ नहीं हो सकता ।बीमा होता तो कुछ हो सकता था।

अगले सवाल पर, क्या क्या करू हा मै लाइन मैन को भेज कर तार सही करता हूं।

Latest Sidhi newsSidhi newssidhi news today
Comments (0)
Add Comment