गरीबों के हक पर डाला डाका, शिकायत के बाद पहुंचे तहसीलदार

उमरिया जिले के घूँघटी का है मामला

गरीबों के हक पर डाला डाका, शिकायत के बाद पहुंचे तहसीलदार

तपस गुप्ता उमरिया (7999276090)

 

उमरिया जिले की एक ऐसी उचित मूल्य की दुकान है जो कभी  खुलती तो  कभी नहीं खुलती । यहां के रहने वाले लोगों को हर महीने की राशन उन्हें नसीब नहीं होता है ऐसा ग्रामीणों ने आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत एसडीएम से लेकर कलेक्टर को कि गई थी।

 

दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के शासकीय उचित मूल्य की दुकान घुनघुटी का है। जहां उचित मूल्य दुकान के विक्रेता कभी कभार दुकान खोलते हैं जिसकी वजह से लोगों को राशन नहीं मिल पाता है। जिसकी शिकायत कलेक्टर व तहसीलदार के पास की गई थी। जहां तहसीलदार शिकायत के बाद निरीक्षण करने के लिए अचानक पहुंच गए।

तहसीलदार सनत सिंह ने बताया है कि घुनघुटी के कोटा का निरीक्षण करने के लिए हम पहुंचे हुए थे जहां कोटा बंद पाया गया। इसके अलावा लोगों ने भी कोटा के संबंध में काफी शिकायतें कि हैं जिसका हमने पंचनामा बना लिया है और उच्च अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए प्रेषित भी कर दिया है।

 

mp newsumariya crimeUmariya newsभ्रष्टाचार
Comments (0)
Add Comment