हिंदू जागरण मंच ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

संसद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अदा करने वाले राहुल गांधी द्वारा अपने भाषण के दौरान कहा गया कि जो हिंदू होते है, वो 24 घंटे हिंसा करते है, जो हिंदू होते है वो नफरत फैलाते हैं, जो हिंदू होते है वो झूठ बोलते है। ऐसे शब्द कहकर उन्होंने पूरे हिंदू समाज को कटघरे में खड़ा कर दिया, पूरे हिंदू समाज को गाली देने का काम किया है।

 

 

इसी विषय को लेकर हिंदू जागरण मंच जिला सीधी के तत्वाधान में गांधी चौक पर एक विरोध सभा का आयोजन कर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। विरोध सभा को अपने वक्तव्यों से जिन्होंने उदभोदित किया उनमें प्रांत सहसंयोजक डॉ. वर्षा गौतम, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य उमा सिंह, संरक्षक पूनम तिवारी, भाजपा जिला मंत्री सुनीता रानी वर्मा, जिलासंयोजक पुनीतमणि त्रिपाठी, विनोद सोनी, अजय गुप्ता, अवतार कृष्ण, योगेंद्र सिंह चौहान, राजकुमार गुप्ता, अरुणेंद्र सिंह, संतोष विश्वकर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, अधिवक्ता महेश गौतम, नरेंद्र गौतम, दीप वर्मा, संतोष तिवारी प्रमुख रहे।

 

 

कार्यक्रम समापन पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुमित जायसवाल ने बोलते हुए कहा की जब हम इस विषय की बात करते है तो कांग्रेस पार्टी के लोग और कुछ मेरे कांग्रेसी मित्र इस बात को कहते है की राहुल गांधी ने भाजपा का हिंदू बोला, तो मैं उनसे इस कार्यक्रम के माध्यम से ये कहना चाहता हूं की पहले पूरा वीडियो देखिए फिर कमेंट कीजिए और दूसरी बात यह की ये सिर्फएक बार की घटना नहीं है की राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने ये बातें बोली हो, उनका तो एजेंडा ही यही है सनातन कीविरोध, हिंदुत्व का विरोध और मुशलमानो और इशाइयो के पक्ष की बात।

 

 

विरोध सभा के उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र द्विवेदी, बब्बे सिंह, राजू गुप्ता काशी, वीरेंद्र गुप्ता, अनूप वर्मा, मोहित केशरवानी, प्रीतेंद्र गौतम, बिहारीलाल जायसवाल, नरेंद्र यादव, दीपक यादव, दुर्गा उपाध्याय, अमर कचेर, प्रकाश वर्मा, जयनारायण विश्वकर्मा, नन्हे वर्मा, अजीत परिहार, दिनेश विश्वकर्मा, दीपू विश्वकर्मा, उमाशंकर जायसवाल, आशीष विश्वकर्मा, सचिन विश्वकर्मा, रामराज यादव, प्रीतम यादव, दिवाकर यादव, तिलक राज साहू, पिंकी राजभर, कविता भारती, संध्या नामदेव, रंजीता गुप्ता, रश्मि गुप्ता, महिमा तिवारी, सुधा नामदेव, रन्नू साकेत, सुषमा त्रिपाठी, संध्या नामदेव, नेहा खत्री, नेहा रावत गुड़िया केवट उपस्थित रहीं।

Latest Sidhi newsSidhi newssidhi news today
Comments (0)
Add Comment