Umariya news : प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ उमरिया पुलिस की कार्रवाई

कार्यवाही में थाना थाना प्रभारी यातायात निरी. चंद्र कुमार तिवारी एवं यातायात स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ उमरिया पुलिस की कार्रवाई

तपस गुप्ता उमरिया

 

उमरिया . पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में थाना यातायात उमरिया द्वारा शहर में ध्वनि प्रदूषण करने एवं वाहनों पर अनाधिकृत साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए विगत दिनों में बस क्रमांक एमपी 13 पी 1959, एमपी 18 जेडबी 6968, एमपी 54 पी 020, एमपी 18 पी 0511, सीजी 04 ई 2024, एमपी 13 पी 2024, एमपी 18 पी 0282, एमपी 54 पी 0212, एमपी 18 पी 7786, सीजी 04 एनआर 1577, एमपी 21 पी 0781, एमपी 13 पी 8844, एमपी 13 पी 7733, एमपी 17 पी 1525, एमपी 12 पी 0336, सीजी 08 एम 0426 उपरोक्त कुल 16 बसों में लगे प्रेसर हॉर्न को निकलवाया गया एवं बुलेट मोटर सायकल क्रमांक सीजी 54 जेडए 0844, एमपी 54 एमडी 2243 के मोडीफाइड साइलेंसर को निकलवाया गया।

समस्त वाहन चालकों को भविष्य में अपने वाहनों में प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करने एवं यातायात के नियमों का अनिवार्यतः पालन करते हुए वाहन चलाने की समझाइश दी गई। कार्यवाही में थाना थाना प्रभारी यातायात निरी. चंद्र कुमार तिवारी एवं यातायात स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

breaking newsMP breaking newsmp newsmp news todaynational hedliniesUmariya newsumariya news today
Comments (0)
Add Comment