Hindi News, Breaking News

भारतीय सिनेमा में 30 सालो से सुपर विलन कहे जाते हैं ये अभिनेता 

हर हीरो पर पढ़ते हैं भारी ऐसे हैं ये विलन

0 18

भारतीय सिनेमा में 30 सालो से सुपर विलन कहे जाते हैं ये अभिनेता

हर हीरो पर पढ़ते हैं भारी ऐसे हैं ये विलन

 

भारतीय सिनेमा में आज तक आपने बहुत सारे विलन देखे होंगे लेकिन इनका किरदार सबसे अलग रहा है आपको बता दें कि यह बॉलीवुड का एक नया सितारा कहे जाते हैं हालांकि यह कभी हीरो तो नहीं बन पाए क्योंकि इन्हें अक्सर विलन का रोल ही ऑफर किया जाता था लेकिन उन्होंने विलन के रोल को भी बको भी निभाया और काफी सुर्खियां बटोरी चलिए अब जानते हैं कि वह कौन से पसंदीदा विलन रहे हैं जिन्होंने 30 सालों से भारतीय सिनेमा में राज किया है वह भी विलेन के रोल में।

नई दिल्ली की बॉलीवुड इंडस्ट्री को ऐसे ही दुनिया की सबसे बेहतरीन इंडस्ट्री नहीं कहा जाता है क्योंकि इन फिल्मों में आपको हमेशा कॉमेडी सस्पेंस थ्रिल इमोशनल जैसे अलग-अलग सीन देखने को मिल जाते हैं जो दर्शकों को काफी लुभाते हैं और भारतीय सिनेमा में तो सबसे ज्यादा सस्पेंस और इमोशन पर ध्यान दिया जाता है

और इसी के साथ-साथ कॉमेडी पर भी ध्यान दिया जाता है कई बार तो इन अभिनेताओं को अपने वास्तविक रोल से अलग हटकर रोल भी मिल जाता है लेकिन भारतीय सिनेमा के यह एक्टर्स इन रोज को बड़ी आसानी के साथ निभाते हैं इन्हें में से एक हैं यह अभिनेता जिन्होंने हीरो के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन 30 सालों से यह विलन का रोल करते आ रहे हैं और इस रोल को वह बखूबी निभा रहे हैं।

 

अगर हम बात करें 30 सालों से विलन के रोल को बखूबी निभाने वाले अभिनेता का तो उनका नाम है आशुतोष राणा आशुतोष राणा एक ऐसे अभिनेता माने जाते हैं जिन्होंने विलेन के रोल में जान डाल दी और विलेन के रोल को बखूबी निभाया है आपको बता दे कि अब आशुतोष राणा जल्द ही ott वेब सीरीज मूवी में भी दिखने वाले हैं जिसमें उनका रोल अभी भी विलन का ही होने वाला है।

इसी के साथ आपको यह भी बता दे कि आशुतोष राणा अक्सर जटिल किरदार को निभाने में माहिर माने जाते हैं उन्होंने कई सारी फिल्में जैसे ‘संघर्ष’ में लज्जा शंकर पांडे, ‘दुश्मन’ में गोकुल पंडित, ‘राज’ में अग्नि हो या फिर ‘सोनचिड़िया’ में गुज्जर बनना हो, आशुतोष राणा अपनी खलनायक की के रोल को बखूबी निभाया है और खूब सुर्खियां बटोरी है और लोगों के दिलों पर राज भी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.