Hindi News, Breaking News

गांव से शहर तक झोलाछाप डॉक्टरों का कब्जा

कार्यवाही के बाद भी संचालित क्लीनिक

0 204

इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार गांव से लेकर शहर तक हर जगह देखने को मिल रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने से परहेज कर रहे हैं ऐसे में सवाल यह उठता है कि उनका खुला संरक्षण प्राप्त है यही वजह है कि प्रशासन का कोई खौफ नहीं है।

अवैध संचालित क्लिनिको पर अधिकारी कागजों तक ही टीम गठित कर रह जाते हैं जमीनी हकीकत पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है इसलिए सवाल यह उठता है कि कहीं ना कहीं नजराना तय होगा यही वजह हो सकती है की कार्यवाही उनके द्वारा नहीं की जाती है।

 

यह है पूरा मामला

 

सीधी जिले के विधानसभा सिहावल क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल के बहरी थाना अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है कि जहां पर सूत्रों की माने तो बहरी तहसील के मायापुर में पिछले वर्ष अवैध क्लिनिक संचालक पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई थी जिसका प्रकरण जिला न्यायालय सीधी में विचाराधीन है लेकिन इसके बाद भी बंगाल से आया डॉक्टर अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का क्लीनिक संचालित कर रहा है अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिरकार क्यों इस प्रकार की व्यवस्था संचालित है अधिकारियों पर बड़ा सवाल उठ रहा है कि अभी तक मामला न्यायालय में विचाराधीन है फिर भी क्लीनिक कैसे संचालित है देखना दिलचस्प यह होगा कि क्या उक्त मामले पर विवेचना कर अधिकारियों के द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जाती है या यूं ही अवैध क्लिनिक संचालित होती रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.