Hindi News, Breaking News

एक लाख से अधिक नगद राशि ले जाने पर हुई कार्यवाही

एसएसटी नाका घोघरी से बुलेरो वाहन से 109940 रूपये जप्त

0 328

एक लाख से अधिक नगद राशि ले जाने पर हुई कार्यवाही

एसएसटी नाका घोघरी से बुलेरो वाहन से 109940 रूपये जप्त

 

लोकसभा चुनाव का समय बिल्कुल नजदीक आ रहा है। ऐसे में सघन चेकिंग अभियान लगातार किया जा रहा है जहां सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत एक लाख से अधिक नगद राशि ले जाने पर उन्हें वह दस्तावेज प्रस्तुत करना पड़ता है। जहां पर दस्तावेज न होने पर एक लाख से अधिक राशि को जप्त कर लिया गया है।

आपको बता दे की भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली व्दारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के घोषित कार्यक्रम अनुसार 12 अनुसूचित जन जाति शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है । लोकसभा निर्वाचन के लिए उमरिया जिले एसएसटी टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा वाहनों की सघन चेंकिंग की जा रही है ।

एसएसटी टीम घोघरी द्वारा भगवान दास वासवानी की बुलेरो क्रमांक एमपी 18 जी ए 4740 की जांच की गई । जांच के दौरान 109940 रूपये जप्त किये गये। साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.