Hindi News, Breaking News

School cricket : जिला स्तरीय पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल आज, सरई व बैढन की टीम पहुंची फाइनल में

लगातार क्रिकेट की वजह से रोमांचक मुकाबला हो रहा आयोजित

0 86

जिला स्तरीय पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल आज, सरई व बैढन की टीम पहुंची फाइनल में

 

म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत कमला स्मृति महाविद्यालय सीधी द्वारा नगर के छत्रसाल स्टेडियम ग्राउंड में चल रहे जिला स्तरीय पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन 6 परियों में 5 टीमों के मध्य तीन रोमांचक मुकाबले में दो सेमीफाइनल खेले गए। जिसमें शास. महा. सरई, व शास. राजनारायण स्मृति कॉलेज बैढन की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

प्रवक्ता राजकपूर चितेरा के अनुसार, गुरुवार को तीसरे दिन के मुकाबले में पहला सेमीफाइनल मुकाबला संजय गाँधी कॉलेज और शास. महा. सरई के बीच खेला गया। सरई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी संजय गाँधी कॉलेज की टीम ने 10 ओवर में 87 रनों का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 रन हासिल कर 8 विकेट से मैच जीत लिया। दूसरा मैच शास. महा. चुरहट व शास. राजनारायण स्मृति कॉलेज बैढन के बीच खेला गया। चुरहट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 67 रन ही बना सकी। जवाब में बैढन की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। तीसरा मैच व दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कमला कॉलेज सीधी व शास. राजनारायण स्मृति कॉलेज बैढन के बीच खेला गया।

कमला कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बैढन को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। निर्धारित 10 ओवर के खेल में बैढन ने 101 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमला कॉलेज की टीम मात्र 72 रनों पर ही सिमट गई। कमला कॉलेज के स्पोट्र्स ऑफिसर हंसराज सिंह चौहान के मुताबिक आज फाइनल मुकाबले के पश्चात पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित होगा।

 

इस दौरान क्रिकेट अम्पायर व निर्णायक मंडल के रूप में अतुल पाण्डेय, अरविन्द परिहार, पुष्पराज सोलंकी, प्रदीप मिश्र, अवनीश सोंधिया, प्रवीन त्रिपाठी, हर्षवर्धन सिंह, एवं रविशंकर त्रिपाठी बिक्की रहे। साथ ही कमला कॉलेज टीम की ओर से प्राचार्य डॉ. केके तिवारी, स्पोट्र्स ऑफिसर हंसराज सिंह चौहान, डॉ. रोहित सिंह, विनय त्रिपाठी, पीएन सिंह, धीरेन्द्र शुक्ल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, दिलीप सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.