Hindi News, Breaking News

Corona update : भारत में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस। क्या भारत में लगेगा लॉकडाउन

भारत में फिर से दसतक दे रहा है कोरोना जाने पूरी अपडेट

0 158

भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते केसेस के कारण भारतीय स्वास्थ्य व्यवस्था  कि इस बार भारत में जिसको कोरोना का अटैक बताया जा रहा है वह केjN वेरिएंट का है यह कितना खतरनाक  है अभी तक इसके बारे में जो न्यूज़ मिली है वह यही है कि यह अभी तक आए हुए सभी कोरोना वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक और यह तेजी से फैलते हैं

 

यदि भारत के  रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 665 केस भारत में एक्टिव बताई जा रहे हैं और इस हिसाब से भारत में कोरोना की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है ऐसे में सभी को एक बार फिर हो इस बात की चिंता सताने लगी कि क्या भारत में फिर से एक बार लॉकडाउन लगेगा पिछले बार में कोरोना आया था और लॉकडाउन लगा था तो लोगों को बहुत ज्यादा परेशनीयों सामना करना पड़ा था इसीलिए लोग इस बार फिर घबरा रहे हैं कि यदि लॉकडाउन लग गया तो क्या होगा

पेस्टी मैगी। एक ऐसी मैगी जिसे कोई भी मैगी लवर खाना पसंद नहीं करेगा

अभी भारतीय स्वास्थ्य एजेंसीयों के द्वारा इस में किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी तो नहीं दी गई है इसलिए यह भी इस मामले में कुछ भी कहना सही नहीं होगा लेकिन कोरोना तेजी से भारत में एक्टिव हो रहा है इससे सभी एजेंसियां भी घबराई हुईयह

तमाम जानकारी दर्शाकों की रुचि के अनुसार लिखी गई है यह सभी कांटेंट का उद्देश्य मात्र  जानकारी देना है इसमें हम किसी प्रकार का कोई दवा नहीं करते हैं

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.