Hindi News, Breaking News

अधिवक्ता संघ ने की कर्नाटक प्रटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

सैकड़ो अधिवक्ता संघ रहे मौजूद

0 46

संवाददाता अविनय शुक्ला

 

अखिल भारतीय सयुक्त अधिवक्ता मंच सीधी द्वारा मुख्यमंत्री मप्र शासन मानिक लाल पटेल एडवोकेट जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच सीधी के नेतृत्व में कर्नाटक सरकार के तर्ज पर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने के संबंध में रामगोपाल गुप्ता एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की उपस्थिति में कलेक्टर प्रतिनिधि निलेश शर्मा एसडीएम गोपद बनास को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से लेख है की पक्षकारो द्वारा द्वेष भावना रखते आए दिन पक्षकार अधिवक्ताओं को अमर्यादित व्यवहार/भाषाओं का प्रयोग करते हैं तथा द्वेष भावना रखते हुए जान से मारने के लिए धमकी देते रहते हैं। सरकार द्वारा वकीलों सुरक्षा व्यवस्था किसी भी प्रकारनियम लागू नहीं किया गया है, जबकि वकील ऑफ द कोर्ट कहलाता है परंतु पद अनुरूप कोई भी सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है। जिससे अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है और वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहें हैं। इस अवसर पर मंच के पदाधिकारीगण एड. केशरी पाण्डेय, एड. उदयभान पटेल, एड. सीपी वर्मा, एड. देवेन्द्र सिंह परिहार, एड.

 

सर्वजीत सिंह, एड. अशोक कोरी, एड. गोविन्द गुप्ता, एड. उमेश प्रसाद तिवारी, पूर्व सचिव जिला अधिवक्ता संघ सीधी, एड. देवीदिन मिश्रा, एड. रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, एड. महेंद्र शर्मा, एड. सुशील उपाध्याय, एड. सुनींद्र तिवारी, एड. अर्जुन सिंह, एड. शिवराज सिंह पटेल, एड. राजेन्द्र जायसवाल आदि सैकड़ों आधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.